उज्जैन | सिंहस्थ 2028 के साथ ही शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के प्रशासनिक भवन में अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की | डॉ यादव मुख्यमंत्री बन्ने के बाद से ही उज्जैन के विकास को लेकर चिंतित है और खास तोर से शिप्रा शुद्धिकरण पर जोर दे रहे है |
लगातार दुसरे रविवार को मुख्यमंत्री उज्जैन में है और अधिकारियो के साथ बैठक कर रहे है , आपको बता दे वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हीवर्ष 2028 सिंहस्थ का आयोजन होना है ऐसे में मुख्यमंत्री आगामी साल में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को लेकर कियेजाने वाले विकास कार्यो को लेकर भी लगातार अधिकारियो से तालमेल बनाए हुए है |
रविवार को हुई समीक्षा बैठक में शिप्रा शुद्धिकरण पर प्लान बनाने के लिए इंदौर कलेक्टर कमिशनर भी बैठक में शामिल हुए |
