Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

सीमा पर संवाद की तैयारी, जवान सीखेंगे चीनी भाषा

धर्मशालाभारत–चीन सीमा पर तैनात सैनिक अब बेहद अहम भाषा कौशल के साथ मैदान में उतरेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश ने सेना के जवानों के लिए विशेष चीनी भाषा कोर्स शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। सेना के जवानों के लिए यह पाठ्यक्रम चलाने वाला धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्विद्यालय होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति सतप्रकाश बंसल ने बताया कि कार्यकारी परिषद इस प्रस्ताव को पहले ही पास कर चुकी है और अब इसे अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। उम्मीद है कि अगले शैक्षणिक सत्र से यह कोर्स औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश तिब्बत के साथ लगभग 250 किलोमीटर की सीमा साझा करता है जिसमें – किन्नौर स्थित शिप की ला सीमा व्यापार गलियारा भी शामिल है – किन्नौर के अतिरिक्त राज्य का लाहौल स्पीति जिला भी तिब्बत के साथ सीमा से लगता है। इस सीमा की चौकसी आईटीबीपी और भारतीय सेना की सूर्या कमांड मिलकर करते हैं। चीन की भाषा की जानकारी होने से सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों के लिए भाषाई बाधा दूर होने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

भाई बहन बताकर लिया किराए पर कमरा : मकान मालिक को फंदे पर लटके मिले युवक युवती

jansamvadexpress

चंद्रवशी समाजजनों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

jansamvadexpress

नागदा को जिला बनाया जाएगा उन्हेल तहसील बनेगी स्वेच्छा से शामिल होने वाली तहसीलों को नए जिले में शामिल किया जाएगा मुख्यमंत्री ने विकास पर्व पर नागदा में की घोषणा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token