Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागछत्तीसगढ़मध्यप्रदेशराजनीतिराज्यरायपुरराष्ट्रीय

सेन्ट्रल जेल उज्जैन में हुए गबन मामले में तीन बाहरी लोगो की गिरफ़्तारी हुई , तीनो के खाते में एक करोड़ से अधिक की राशी गई

उज्जैन की सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए  करोड़ों रुपये के  गबन  मामले में पुलिस ने जांच के बाद अब गिरफ्तारिया  शुरू कर दी है। जिन लोगों के खाते में पैसा गया है, पुलिस ने उन्हें उठाना शुरू किया है |

मध्यप्रदेश में गबन घोटालो की आंच कम होने का नाम नही ले रही है हालही में ताजा और बड़ा गंभीर मामला  उज्जैन की सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में सामने आया है , यह हुए डीपीएफ  घोटाले   मामले की जाँच पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह से की जा रही थी जिसमे अब  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करोड़ों रुपयों का गबन कर फरार जेल के अकाउंटेंट ने कुछ लोगों के खातों में राशि डाली थी। पुलिस ने उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खातों में एक करोड़ से ज्यादा की राशि डाली गई थी। पुलिस ने मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में करीब एक पखवाड़े पहले करोड़ों रुपये गबन करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिन लोगों के खाते में पैसा गया है, पुलिस ने उन लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया है।

फरार आरोपी रिपुदमन सिंह रघुवंशी सेंट्रल जेल भैरवगढ़ का अकाउंटेंट है। उसने देवास निवासी रोहित, कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रिंकू और मोजमखेड़ी भैरवगढ़ निवासी हरीश के खातों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की गबन की राशि डलवाई थी। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि रिपुदमन ने अन्य कई लोगों के खातों में भी राशी डलवाई थी। वहीं, उसने कुछ लोगों को नई कार दिलवाई और प्लाट भी दिलवाए हैं। पुलिस ऐसे सभी लोगों के खातों पर नजर बनाए हुए है। जिनके नाम सामने आते जा रहे हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपियों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी इस मामले में और आरोपियों के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related posts

आज मध्यप्रदेश के सिंगरोली आयेंगे अरविन्द केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री मान भी रहेंगे साथ

jansamvadexpress

चिनाब ब्रिज को लेकर इंजिनियर माधवी का पोस्ट : मुझे बधाई और श्रेय ना दे

jansamvadexpress

जैन मुनि विनम्र सागर को देख रुके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव :वीआईपी रोड पर काफिला रोक लिया आशीर्वाद

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token