इंदौर || इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार को सोना केडबरी 400 रुपए की तेजी के साथ 94500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में कमजोर मांग के कारण 1000 रुपए की गिरावट आई।
इंदौर में चांदी चौरसा 96800 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। बाजार में सोने की ग्राहकी बेहद सुस्त है। ज्वेलर्स का कहना है कि वर्तमान कीमतों पर बाजार में गिरावट आ सकती है। इसलिए अधिकतर ज्वेलर्स खरीदी से दूर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 22 डॉलर बढ़कर 3324 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी वायदा 49 सेंट घटकर 32.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
