गणेश चतुर्थी के पर्व पर शहर में तरह तरह की आकर्षित करने वाली गणेश प्रतिमा विराजित , महाकाल मंदिर क्षेत्र में एक लाख 25 हजार सुपारी से बने महाकाल बन के राजा बने आकर्षण का केंद्र , दूर दराज से लोग पहुच रहे दर्शन करने
उज्जैन के महाकाल इंटरनेशनल चौराहा पर प्रतिमा को 1 लाख 25 हज़ार सुपारी से सजाया गया. जो की बहुत खूबसूरत है. महाकाल वन के युवराज को देखने सुबह से ही लोगों की भीड़ लग रही है. मूर्ति बनाने में 20 कारीगरो ने 2 महीने की मेहनत के बाद ये स्वरुप दिया है
देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम धाम से मनाया आ रहा है और जगह जगह गणेश जी की आकर्षित करने वाली प्रतिमाए देखने को मिल रही है इसी तरह मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर के पास सुपारी गणेश विराजित किये गए है ,पंडाल में विराजित सुपारी गणेश को 1 लाख 25 हजार सुपारी से तेयार किया गया है | महाकाल मंदिर के बाहर ही लगे इस पंडाल में आकर्षित करने वाले सुपारी गणेश को देखने और दर्शन करने आने वालों की भीड़ लग रही है। हर कोई बप्पा के साथ सेल्फी ले रहा है और बप्पा का विडिओ भी बना रहा है |
महाकाल क्षेत्र व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा महाकाल वन के युवराज के नाम से सुपार से बने गणेश की प्रतिमा को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुँच रहे है | पुणे से आये एक श्रद्धालु ने बताया की उनके यह महाराष्ट्र में इस प्रकार की प्रतिमा देखने को नहीं मिलती है यह आकर्षित करने वाली गणेश जी की प्रतिमा है क्योकि इन्हें सुपारी से तेयार किया गया है जो अपने आप में अद्भुत है |
