Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयपटनाबिहारराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

10 वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नितीश कुमार : NDA ने शपथ समारोह को लेकर तेयारी शुरू की

पटना:बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एनडीए की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार एक बार फिर इतिहास रचेंगे. गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन कई मायनों में खास होगा क्योंकि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के 12:30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे.

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार सुबह 11:30 बजे पटना के गांधी मैदान में शुरू होगा. पीएम नरेंद्र मोदी और कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है.

नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इस बार का आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. इसे भव्य बनाने के लिए मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

एनडीए इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने की तैयारी में है. विपक्षी दलों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम नीतीश कुमार की सर्वसमावेशी राजनीति का संकेत है.

गांधी मैदान में होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ेगा, बल्कि नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक सफर का एक और ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा.

20 नवम्बर  को शपथ ग्रहण, पीएम  सहित कई  राज्यों  के मुख्यमंत्री  होंगे शामिल

20 नवंबर को नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

इसके साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान से भजन लाल शर्मा, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे।

साथ ही पद्मभूषण, पद्मश्री से सम्मानित व्यक्ति, वैज्ञानिक, साहित्यकार सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

Related posts

5 हजार रुपए का इनामी फरार आरोपी पकड़ाया

jansamvadexpress

COP28 में शामिल होने दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

jansamvadexpress

इंदौर में दो दिवसी NRI समिट का आयोजन आज

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token