नई दिल्ली || देश के कई राज्य शीतलहर के कारण भीषण ठंड की चपेट में हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 10 से 12 जनवरी के बीच कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। देश के 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं।
वहीं यूपी, राजस्थान और बिहार में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर, बीकानेर सहित 4 जिलों में 12 जनवरी से घना कोहरा छाएगा। वहीं MP के 9 जिलों में गुरुवार को कोल्ड-डे का अलर्ट है। पचमढ़ी में 0.2 पारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं मंगलवार-बुधवार की रात भोपाल में 3.6 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए हिमाचल प्रदेश के 12 में से 5 जिलों- ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में ठंड की लहर, जमीन पर पाले और घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के ताबो में सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया, जहां टेम्परेचर रात में -13.6° सेल्सियस तक गिर गया।
दिल्ली में 5 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज आईएमडी के अनुसार, यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियसत तक पहुंचने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, सुबह/रात के समय घने कोहरे की स्थिति रह सकती है. इसके अलावा शुक्रवार को बहुत घना कोहरा छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है. शनिवार और रविवार को बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में 299 रहा AQI
वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली अंतर से गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह सात बजे एक्यूआई 299 दर्ज किया गया. रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक्यूआई में सुधार देखने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण-III काे रद्द कर दिया था. हालांकि, GRAP-I और GRAP-II के के नियम लागू रहेंगे.
मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए भी सलाह जारी की है. विभाग के मुताबिक, मछुआरों को 10 जनवरी को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है. वहीं आज यानी 9 जनवरी को दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में नहीं जाने के लिए कहा गया है.

