Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsआगर-मालवाउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यशिक्षा

छात्रा और शिक्षक का स्कुल परिवार ने किया सम्मान , आगर की हर्षिता को NEET में आये 551 अंक : शिक्षक ने राज्यस्तरीय प्रतियोगता में की भागीदारी

आगर /कानड़।| शा. कन्या उ. मा. वि. कानड़ में वर्ष 2023 में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण कर 95% अंक प्राप्त कर हर्षिता का चयन सुपर 100 योजना में आगर से एकमात्र बालिका के रूप में मल्हार आश्रम इन्दौर के लिए हुआ था। छात्रा ने इन्दौर के ही शा. सी एम. राइज मल्टी मल्हार आश्रम इन्दौर से 12 वी में 93% से उत्तीर्ण कर वहीं से नीट की तैयारी कर प्रथम अवसर अन्तर्गत नीट परीक्षा में 551 अंक प्राप्त किए।

छात्रा हर्षिता की गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यह कि सुपर 100 योजना अन्तर्गत छात्रा हर्षिता द्वारा सम्पूर्ण म.प्र. में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगर जिले एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया गया ।

विद्यालय के शिक्षक ने राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में की सह‌भागिता

कानड़ नगर के शा. कन्या उ.मा.वि.कानड़ में पदस्थ विज्ञान साहयक शिक्षक शोएब अली ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग की और से सहभागिता करते हुए दिनाक 13/06/25 से ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ठ बॉलर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नगर एवं विद्यालय को गोरान्वित किया। विद्यालय परिवार द्वारा भी शोएब अली को अभिनन्दित किया गया। संस्था के प्राचार्य विरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं समस्त स्टॉक द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे : दोपहर में आएँगे उज्जैन

jansamvadexpress

पुलिस थाना प्रभारी सहित स्टाफ सदस्यों का किया स्वागत

jansamvadexpress

धनवंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा प्रदान की

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token