जयपुर || जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास कल रात करीब 11 बजे एक ट्रक से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। टक्कर के बाद एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने लगे। हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया जबकि दो-तीन लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने भी करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। करीब 3 बजे आग पर काबू पाया गया। इस हादसे के कारण अजमेर राजमार्ग पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया जिसके कारण लंबा जाम लग गया। करीब सुबह 4 बजे बाद हाइवे पर ट्रैफिक शुरू हुआ है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर लम्बा जाम लगा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। 
previous post
