भोपाल || संगीतधानी ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव “तानसेन समारोह” के आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 101वे “तानसेन समारोह” के आयोजन के लिये संभाग आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्थानीय समिति का गठन कर दिया गया है। स्थानीय समिति की बैठक कल 4 नवम्बर को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 2.30 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी। राज्य शासन के संस्कृति विभाग से संबद्ध उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी दिसम्बर माह में संगीत की नगरी ग्वालियर में “तानसेन समारोह” प्रस्तावित है।
