उज्जैन || मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल राजधानी भोपाल के मोतीलाल विज्ञान आदर्श महाविद्यालय प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेला परिसर में स्थापित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर श्रीराम स्तुति की प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अंगवस्त्रम एवं ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतिकृति भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। बाइट- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने लघु उद्यमियों द्वारा लगाए विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन भी किया और स्वदेशी उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।
