Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जेल से चिट्ठी: ‘अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा तो हिल जाएगा चौथी पास राजा का राजमहल’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक  अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया के द्वारा लिखा गया एक लेटर ट्वीट किया है। इसमें मनीष  सिसोदिया ने केंद्र सरकार को जन हितैषी योजनाओं पर अमल करने की चुनौती दी है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने भी इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस पत्र का शीर्षक है ‘जेल से मनीष सिसोदिया की चिट्ठी देश के नाम’ है। इसके जरिए बिना नाम लिए मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी साझा करते हुए लिखा, ‘जेल से मनीष जी का पत्र’। साझा की गई चिट्ठी में लिखा है कि ‘अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा। सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवार कौन लहराएगा। अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा। अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, तो इनका व्हाट्सएप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा। पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा। अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’।

आगे सिसोदिया ने पत्र में लिखा है ‘अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा। अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा। अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा। जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा’।

Related posts

नाबालिग के साथ गैंग रेप कर विडिओ बनाया फिर किया वायरल , पुलिस ने तीन युवक पर दर्ज किया मामला

jansamvadexpress

एक्शन में मोहन सरकार: पेपर लीक मामलो को देखते हुए नया कानून बनाने की तेयारी

jansamvadexpress

मोदी 3.0 में अब तक 11 बड़े रेल हादसे: झारखण्ड में बाम्बे हावड़ा मेल और मालगाड़ी की हुई भिडंत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token