उज्जैन | महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में अब महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है , अब पुरुष को धोती सोला और महिला को साडी पहन कर आने पर ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा | दरअसल पहले ऐसा नहीं होता था जब गर्भगृह में प्रवेश बंद होता था तब ही श्रद्धालु धोती सोला और महिलाए साडी में प्रवेश करती थी और आम दिनों में जब गर्भगृह में प्रवेश चालु होता है तो श्रद्धालु सामान्य वस्त्र में ही गर्भगृह में प्रवेश कर लेते थे |
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मंदिर आने वाले श्रद्धालु को सामान्य दिनों जब गर्भगृह में प्रवेश चालु होगा तब भी धोती सोला और महिलाओ को साडी पहन कर आना अनिवार्य होगा |
उज्जैन के लिए भी खुशखबरी
महाकाल मंदिर में प्रतिदिन प्रातकाल में होने वाली भस्म आरती अब प्रति मंगलवार को उज्जैन के लोगो के लिए निशुल्क रहेगी महाकाल मंदिर समिति के द्वारा बैठक में ये निर्णय लिया गया है |
