Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराष्ट्रीय

उत्तरकाशी टनल अपडेट _ टनल में फंसे मजदूरो का 13 वां दिन , 41 बेड का अस्पताल और एयर लिफ्टिंग व्यवस्था के साथ स्वास्थ अमला भी तेयार

उत्तराखंड | इन दिनों पुरे देश की नजर उत्तराखंड के  उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों  पर बनी हुई है हर किसी को इन्तजार है की कब टनल से मजूदर बाहर आएँगे | या कहे की मजदूर के  बाहर निकलने का इंतजार पूरा देश कर रहा है, लेकिन रेस्क्यू में आ रही दिक्कत से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। कभी सरिया, तो कभी पत्थर उन तक पहुंचने में बाधा बन रहे हैं।

इस बीच, PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया, ‘हम शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक ड्रिलिंग शुरू कर देंगे। ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार अध्ययन से पता चला है कि अगले 5 मीटर में कोई रुकावट नहीं है।’

47 मीटर तक पाइप पहुंच चुका है। अब अभी 16.2 मीटर खुदाई बाकी है। ड्रिलिंग के दौरान यदि कोई बाधा नहीं आती है, तो आज 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। इन्हें टनल में फंसे आज 13वां दिन है।

41  मजदूरो के लिए स्पेशल 41 बेड का अस्पताल बना , एयर लिफ्टिंग की भी व्यवस्था 

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों वाला एक अलग वार्ड तैयार किया गया है और सुरंग से बाहर निकलते ही उन्हें यहां भर्ती किया जाएगा। मजदूरों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 41 एम्बुलेंस सुरंग के बाहर मौजूद हैं। जहा मजदूरो को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा उनके पल्स ब्लेड प्रेशर की जाँच की जाएगी , इसी के साथ in case अगर किसी की हालत गंभीर बनी होती है तो उसे एयर लिफ्टिंग कर एम्स अस्पताल तक पहुचाए जाने की भी व्यवस्था प्रशासन ने की हुई है |

Related posts

jansamvadexpress

भारत ने पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप में कांस्य पदक जीता, पीएम ने दी बधाई

jansamvadexpress

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित : इस्तीफे के बाद दूसरी बार केजरीवाल का जनता की अदालत कार्यक्रम

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token