जयपुर | मध्यप्रदेश छतीसगढ़ में नई सरकार के मंत्री मंडल का गठन आखिरकार हो ही गया , लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री के नामों के एलान को 15 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का एलान अभी तक नहीं हो सका है इसके पीछे वरिष्ठ नेताओ की नजर अन्दाजी के रूप में देखा जा रहा है , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के तेवर अभी भी बरक़रार बताए जा रहे है , यही कारण है की आधा महिना बीतने के बाद भी मंत्री मंडल के नमो पर मोहर नहीं लग सकी है |अब लम्बा इन्तजार प्रदेश में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों को भी व्याकुल किए हुआ है। प्रदेश में कई जिम्मेदारों ने बुधवार को मंत्रिमंडल के विस्तार की गारंटी भी ली थी, परंतु आज भी कोई हलचल नहीं है।
