Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भोपाल लोकसभा में भाजपा के आलोक शर्मा ने 05 लाख वोटो से जीत हासिल की , कांग्रेस के कब्जे वाली विधानसभा में आलोक को मिली हार

भोपाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने 5 लाख से ज्यादा मतों से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को शिकस्त दी। भोपाल संसदीय क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा को अच्छी बढ़त मिली।

सबसे बड़ी बढ़त गोविंदपुरा से 1,37,547 और हुजूर विधानसभा 1,26,456 वोट की लीड मिली। वहीं, भोपाल की कांग्रेस की कब्जे वाली भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को ज्यादा वाेट जरूर मिले। लेकिन, दोनों ही सीटों पर वर्तमान कांग्रेस विधायकों की लीड घटी है।

भोपाल संसदीय क्षेत्र में शामिल बैरसिया, गोविंदपुरा, नरेला, भोपाल दक्षिण पश्चिम, हुजूर और सीहोर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा को बड़ी बढ़त मिली।

6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बैरसिया से भाजपा नेता विष्णु खत्री को 25397 मतों से जीत मिली थी। जबकि लोकसभा चुनाव में आलोक शर्मा को विष्णु खत्री के जीत के आंकड़े से 69 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले हैं।

इसी तरह भोपाल दक्षिण पश्चिम में 66 प्रतिशत, सीहोर में 54 प्रतिशत, नरेला में 41 प्रतिशत, हुजूर में 23 और गोविंदपुरा में 22 प्रतिशत वोट विधानसभा चुनाव में जीते उम्मीदवार के मार्जिन से ज्यादा मिले हैं।

Related posts

राज्य में उद्योगों को मिल रहा है एक बेहतर वातावरण: सीएम बघेल

jansamvadexpress

भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के इंडोनेशिया दौरे पर

jansamvadexpress

मोहन की सरकार में शिवराज बने विधायक, वही केबिनेट में भी कई दिग्गज पूर्व मंत्री की छुट्टी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token