खजुराहो/भोपाल | मध्यप्रदेश के भोपाल के कोलार इलाके में एक विवाहिता ने ससुर पर ज्यादती के आरोप लगाए हैं। कोलार पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय पीड़िता एक कॉलोनी में रहती है। वह मूल रूप से खजुराहो की रहने वाली है। बीती 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) के दिन अपने घर में अकेली थी। तभी मौका पाकर उसके साथ ससुर ने रेप किया। इतना ही नहीं जब पीड़िता ने पूरी बात अपनी सास को बताई तो वह उसे धमकाने लगी।
इससे परेशान होकर महिला अपने मायके चली गई। आरोपी ससुर उसे तब भी कॉल करता रहा। तंग आकर पीड़िता ने मायके पक्ष को शिकायत कर दी। इसके बाद मायके पक्ष वाले पीड़िता को लेकर खजुराहो पुलिस के पास पहुंचे।
शिकायत की जांच के बाद वहां पुलिस ने केस दर्ज कराया। जहां से जीरो पर प्रकरण दर्ज होने के बाद डायरी कोलार पुलिस को मिली। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी सास ससुर हुए फरार
इस घटना के बाद पीड़ित महिला अपने मायके लौट गई। आरोपी पति कॉल पर भी उससे अश्लील बातें करने लगा। तब पीड़िता ने शिकायती आवेदन खजुराहो थाने में दिया। आवेदन की जांच के बाद वहां पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर शनिवार को केस डायरी कोलार पुलिस को सौंप दी। पुलिस आरोपी सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
