Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

उपयंत्री जनपद पंचायत महिदपुर को कलेक्टर उज्जैन ने किया निलंबित

उज्जैन |  मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जिला कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर जापद पंचायत के उपयंत्री को निलंबित कर दिया है | उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में पदस्थ जनपद पंचायत उपयंत्री प्रीतम अरसे को गुरुवार को कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया |

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मृणाल मीना के प्रतिवेदन पर कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा कार्यवाही  करते हुए  उपयंत्री को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया ।उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  प्रितम अरसे द्वारा अपने कर्तव्य से निरंतर अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने से ग्राम पंचायतों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, 15 वित्त एवं समस्त निर्माण कार्यों की प्रगति बाधित हुई है , जिसके लिए उन्हें कारण उन्हे कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। जिसका जवाब संतोषजनक नही पाया गया।
शासन की महत्वकांक्षी योजना जल गंगा संवर्धन अभियान में भी उनके द्वारा लापरवाही बरती गई। जिसके कारण म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3(1) के अनुसार उप यंत्री श्री अरसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Related posts

नहीं कम हो रहा शिवराज सिंह का दर्द , फिर मंच से कहा होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सींग

jansamvadexpress

विक्रम उद्योग पूरी फेस 2 खटास में : किसानो ने खोला मोर्चा , जमीन बचाने के लिए खटखटाएंगे न्यायलय का दरवाजा

jansamvadexpress

समर्थकों की नारेबाजी पर राहुल गांधी ने कहा ‘मैं राजा नहीं हूं, में राजा बनना भी नहीं चाहता

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token