उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हाल के पास स्थित गणेश मंडपम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है , ये वीडियो तीन स्ट्रीट डॉग यानि श्वानो की कुस्ती का है , मंदिर परिसर में आवारा कुत्तो की आवा जाही इतनी बढ़ गई है की आए दिन श्रधालुओ पर कुत्तो के अटेक करने के मामले सामने आ रहे है ,
अब तो मंदिर में कड़ी सुरक्षा और निजी गार्ड तैनाती के बावजूद तीन तीन कुत्ते मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुच गए , और मंदिर के परिसर में श्रधालुओ की भीड़ में ही झगड़ने लगे कुत्तो की इस फाईट से श्रद्धालु भी घबरा गए | अब फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोडो रुपए मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग लोगों को काटते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को गई, लेकिन कार्रवाई नहीं करने से कुत्ते अब मंदिर परिसर से गणेश मंडपम तक चले आ रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

