उज्जैन | जिले की पुलिस अब अपने अधिकारी के आदेश का पालन करने में भी संकोच करने लगी है क्योकि जिला पुलिस अधीक्षक अपने ही आदेश के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाही करने को मजबूर है |
मामला उज्जैन के कुछ थानों में चाक़ू बाजो पर की गई कार्रवाही से जुड़ा है , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का आदेश था अपने अपने थाना क्षेत्र के चाक़ू बाजो पर कार्रवाही की जाए उन्हें थाना हाजिर कर बांड भरवाए जाए | शहर के थानों की पुलिस ने अपने कप्तान के आदेश का पालन करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र के चाक़ू बाजो की सूचि बनाई ये सभी वह लोग थे जिन पर चाक़ू बाजी के प्रकरण दर्ज है |
जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया गया और फिर उनकी इज्जत के पंचनामे बना दिए गए यानी की लाइन में खड़ा किया ढोल तासे बजवाए उठक बैठक लगवाई और शहर में जुलुस निकाल दिया गया |
इस कार्रवाही में कोतवाली थाना पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र के कुछ बदमाशो को बुलाया था इसमें कुछ इअसे भी थे जिन पर प्रकरण दर्ज है और वह वर्तमान में सत्ता में काबिज राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी है |
लेकिन पुलिस कर्मियों की भी मज़बूरी आदेश कप्तान का था और आदेश में इस बात का कही जिक्र भी नहीं था की भाजपा से जुड़े बदमाशो को ना बुलाया जाए |
फिर क्या था थाना प्रभारी ने तो कप्तान के आदेश का पालन कर दिया लेकिन बाद में सजा भी मिल गई | [कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जिन लोगो को बुलाया गया था उसमे से एक भाजपा का पदाधिकारी था अ जब उसका भी पुलिस ने जुलुस निकाल दिया तो उसने इस बात की नाराजगी अपनी पार्टी के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों को बताई |
फिर क्या था नेता जी ने कप्तान को घेर लिया ताबड़तोड़ कप्तान को भी नेताजी को खुश करने के लिए अपने ही आदेश के विपरीत जाते हुए कोतवाली थाने के प्रभारी बबलेश कुमार सहित दो आरक्षक को लाइन हाजिर करना पड़ा |
इस पूरी घटना के बाद पुलिस महकमे में दबी जुबान हर कोई पुलिस कर्मी ये कहने को मजबूर है की अब एसपी साहब का आदेश मानने के पहले पूछना पड़ेगा की साहब हिस्ट्रीशिटर राजनेतिक शरण वालो को पकडे की नहीं |
कुछ ऐसा था मामला
शहर में शुक्रवार को तीन थानों की पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात में शामिल 14 बदमाशों का जुलूस निकाला था। आगे तीन लोग ढोल बजाते हुच चल रहे थे। पीछे-पीछे आरोपी को कान पकड़वाकर चलवाया गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने कुशलपुरा निवासी विकास करपरिया समेत 6 रिकॉर्डधारी को थाने बुलाकर इस जुलूस का हिस्सा बनाया।
विकास भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों से इसकी सूचना दी। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, भाजपा महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने एसपी प्रदीप शर्मा से शिकायत की। एसपी ने कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक तरुण पाल और आत्माराम परमार को लाइन अटैच कर दिया है।

