उज्जैन || देश को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव मंगलवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फ्रीगंज क्षेत्र में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। कपिल देव मोहनलाल सोनी और सरला सोनी के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिना किसी प्रोटोकॉल के बेहद सहज और सामान्य तरीके से बच्चों के साथ समय बिताया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा से भी उन्होंने मुलाकात की। भीड़ को देखते हुए उन्होंने महाकाल दर्शन नहीं किए।
मोहनलाल सोनी ने बताया कि कपिल देव उनके पारिवारिक मित्र हैं और उज्जैन से उन्हें विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि शहर में इतनी शांति है कि मन करता है यहीं बस जाएं।
कपिल देव ने फ्रीगंज की गलियों में छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई, जिससे स्थानीय लोग बेहद उत्साहित और खुश नजर आए।
