Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

MP का अबतक का सबसे बड़ा सट्टा कारोबार का खुलासा , 14 करोड़ 98 लाख नगदी बरामद , 7 देश की विदेशी करंसी भी मिली

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में देर रात को पुलिस ने एक सुचना के तहत सट्टे के कारोबार को संचालित करने वालो के ठिकाने पर दबिश दी ,   उज्जैन पुलिस ने  थाना नीलगंगा के अंतर्गत आने वाली 19 ड्रीम्स कालोनी के एक  घर में छापा मारा , यह मोके से नो आरोपी पुलिस के हाथ लगे सभी आरोपी इलेक्ट्रिक उपक्रम के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित कर रहे थे |

सटोरियों के दुसरे ठिकाने से पुलिस ने नगद  14  करोड़ 98 लाख रूपये बरामद किये । सभी गड्डी  पांच-पांच सौ के नोटों की  हैं। इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह रेड की गई। पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण यहां कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकला।

हालाकि अभी नगदी को लेकर पुलिस के द्वारा आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है वही फरार आरोपी के विदेश भागने की संभावनाओ को देखते हुए देश से बाहर ना जा सके इसके लिए भी पुलिस अधिकारियो ने उच्च अधिकारियो की मदद से घेरा बंदी शुरू कर दी है |

1 करोड़ 77 लाख से लिखा UJJAIN POLICE 

उज्जैन पुलिस ने देर रात की गई कार्रवाही के बाद दोपहर 01 बजे पुरे मामले का खुलासा किया इसके पहले पुलिस ने सभी नगदी को कंट्रोल रूम में जमाया इस दोरान पुलिस की सफलता को दर्शाने के लिए नोटों से UJJAIN POLICE लिखा गया | करीब 1 करोड़ 77 लाख से UJJAIN पुलिस लिखा गया |

Related posts

डॉ मोहन यादव बोले ‘टेक्सटाइल हब बनेगा मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार-व्यवसाय

jansamvadexpress

बाबा महाकाल के स्वरूप में सजे भगवान मनकामेश्वर, भगवान मनकामेश्वर का हुआ आकर्षक श्रंगार

jansamvadexpress

उज्जैन जेल प्रहरी ने लगाए केंद्रीय जेल के जिम्मेदारों पर आरोप, शराब 2000 रु. में, बीड़ी-सिगरेट और तम्बाकू 500 रु. तक में जेल में पहुंचाई जा रही, जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत,

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token