Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आर्मी असफर और उनकी महिला मित्रो के साथ मारपीट : बदमाशो ने लूट का किया प्रयास

इंदौर |  इंदौर में आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट का मामला सामने आया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा।

इसी दौरान आर्मी ऑफिसर ने सुबह अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी। पुलिस ने भी गैंग रेप की पुष्टि की थी। लेकिन शाम को जब लड़कियों को होश आया तो उन्होंने रेप जैसी घटना से इनकार किया है। इस मामले में पुलिस अधिकारी पीड़ितों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

महिला मित्र के साथ गैंग रेप की आशंका  DIG ने की थी पुष्टि

इधर मामले में बुधवार को DIG निमिष अग्रवाल ने गैंग रेप की पुष्टि की थी। रात में एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक पीड़ित ने गैंग रेप की बात को नकार दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

वारदात को अंजाम देने वाले  दो आरोपी हिरासत में, 4 अब भी  फरार

इधर, ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि घटना में छह आरोपी शामिल हैं, जिनके नाम सामने आ गए हैं। दो को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।

 

आर्मी अफसर और महिला मित्र को  6 बदमाशों ने घेर लिया, 10 लाख  रूपये की मांग की 

इंदौर ग्रामीण   DIG निमिष अग्रवाल के मुताबिक महू के दो आर्मी ऑफिसर अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट पर कार में बैठे थे। इसी दौरान 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चारों के साथ मारपीट की। हथियारबंद बदमाशों ने चारों से लूटपाट की। इसके बाद एक ऑफिसर और महिला को वहीं रोक लिया।

दूसरे अफसर और साथी को 10 लाख रुपए लाने के लिए कहा। रुपए लेने गए ट्रेनी अफसर ने नेटवर्क में आने के बाद अपने सीनियर्स को इसकी जानकारी दी। जब तक पीड़ितों के साथी मदद के लिए पहुंचे, आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।

सूचना के बाद ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बदमाश मोबाइल भी लेकर गए थे। उनकी आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, चारों पीड़ितों का महू के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Related posts

खाचरोद के जंगल में मिले तीन युवकों के शव:पुलिस मामले की जांच में जुटी

jansamvadexpress

राहुल गाँधी को मिली जमानत सूरत कोर्ट में अब 13 अप्रेल को जमानत पर सुनवाई ,3 मई को सजा पर

jansamvadexpress

नहीं ख़त्म हुई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी , सोशल मीडिया पेज पर पार्टी का नाम और विधायक की जगह लिखा “भाई और मामा”

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token