नागदा जंक्शन। नगरपालिका द्वारा शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए बुधवार को मुख्य मार्गो पर गुलाब का फूल देकर गाध्ंाीगिरी करते हुए नजर आए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, स्वच्छता समिति चेयरपर्सन, विभाग के एसआई, एएसआई सहित पुलिस एवं सफाई मित्र मौजूद रहे।
नगरपालिका द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ बनाने की दिशा में बुधवार को पुलिस थाने से पुराने बस स्टेंड तक रैली निकाली। इस दौरान मुख्य मार्गो के व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की गई। नगरपालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत के अनुसार शहर को स्वच्छ बनाने में हर आम और खास का सहयोग जरुरी है जिसके तहत पहले दिन फूल देकर समझाईश दी गई है इसके बाद भी नहीं कोई नहीं मानता है तो अब संबंधित व्यापारी के खिलाफ 500 से 1000 रुपए तक जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि इंदौर जैसा शहर स्वच्छता में लगातार प्रथम आ रहा है, जिसमें दूकानदार सहित हर व्यक्ति का सहयोग है हमको भी मिलकर सहयोग करना होगा,ताकि नागदा को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गेहलोत ने कहा कि प्रतिदिन सफाई मित्र अपना कार्य करके लौटते है उस समय शहर स्वच्छ दिखाई देता है, लेकिन मात्र दो घंटे बाद ही घर आंगन एवं दूकानों का कचरा सडक़ पर नजर आता है प्रतिदिन कचरा वाहन आता है


