Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

डॉ मोहन यादव बोले ‘टेक्सटाइल हब बनेगा मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार-व्यवसाय

भोपाल || सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का भारत है. भारत में नवाचार हो रहे हैं. मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार-व्यवसाय को रोकने वाले कानून बदले गए. हमने भी मध्यप्रदेश के उन 42 कानूनों को रद्द कर दिया जो व्यापार में अड़चनें पैदा करते थे. उद्योगों को शुरू करने के लिए मदद की जरूरत होती है. हम पानी-बिजली को लेकर सब्सिडी दे रहे हैं.आज का आयोजन बताता है कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय चल रहा है. देश ऐसे ही नहीं बदलता है. देश के बदलने के लिए मन के संकल्पों की जरूरत होती है. इन संकल्पों में नवीनता भी होती है, विविधता भी होती है. यह मंच न केवल विक्रेताओं का है, बल्कि खरीदारों का भी है. यह अपने आप में नया प्रयोग और नया संकल्प है. जब देश 1947 में आजाद हुआ तब भारत की अर्थव्यवस्था 15वें नंबर पर थी. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी. आज भारत ने करवट बदली है. आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था है.’ यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 जुलाई को कही.

सीएम डॉ. यादव नई दिल्ली में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 को संबोधित कर रहे थे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कई बिजनेसमैन को अवॉर्ड भी प्रदान किए. उन्होंने कई उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल चर्चा और वन-टू-वन संवाद किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उद्योगपतियों की हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है. हम रोजगार परक उद्योग में काम करने वाली महिला के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्कर देने को तैयार हैं.

 

रोजगार परक उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई उद्योग रोजगारपरक इकाई स्थापित करता है, तो सरकार महिलाओं को रोजगार देने पर प्रति महिला वर्कर 6,000 रुपये तक की सहायता दस वर्षों तक देगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रोत्साहन योजनाएं सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती हैं, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है। डॉ. यादव ने बताया कि पहले उद्योग स्थापित करने के लिए 29 तरह की अनुमतियों की आवश्यकता होती थी, जिन्हें घटाकर अब सिर्फ 10 कर दिया गया है। इसके अलावा, बिजली-पानी में सब्सिडी, 30 दिन के भीतर कारोबार शुरू करने की गारंटी और सिंगल विंडो सिस्टम के तहत ऑनलाइन मंजूरी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

163 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने लिया भाग 

इस समिट में 163 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों  एवं 1000 भारतीय प्रतिनिधियों ने फैशन, टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से जुड़ी चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। समिट के दौरान आयोजित BSL एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में देश के अग्रणी ब्रांड्स और उद्यमों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सस्टेनेबिलिटी व डिजिटल इनोवेशन अवॉर्ड्स के अंतर्गत टेक्सटाइल आपूर्ति श्रृंखला में उल्लेखनीय नवाचार करने वाली कंपनियों को भी पुरस्कृत किया गया। मध्यप्रदेश ने BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में अपने मजबूत औद्योगिक आधार, कम लागत वाली संरचना और दीर्घकालिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के साथ वैश्विक टेक्सटाइल निवेश के लिए खुद को एक विश्वसनीय और स्केलेबल गंतव्य के रूप में स्थापित किया।

 

Related posts

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बाद अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का नोटिस

jansamvadexpress

प्रतिबंध की चेतावनी के बाद भी डॉक्टर कर रहा एक निजी अस्पताल में कार्य शिकायत के बाद सीएमएचओं ने दिए थे निराकरण के निर्देश

jansamvadexpress

संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को लता मंगेशकर अलंकरण

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token