देवास | नगर भौरासा में नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिरों में साज सज्जा सहित भव्य तैयारी चल रहीं हैं वही न्यू लायंस क्लब नवदुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड पिछले 1990 से सतत् आज तक उत्सव मनाती चली आ रही है समिति के रोहित जायसवाल द्वारा बताया गया कि इस नवरात्रि में न्यू लायंस क्लब द्वारा प्रतिदिन 45 मिनट की एक भव्य महाआरती का आ होगा वही उसके पश्चात् प्रतिदिन बालिकाओं द्वारा गरबे की प्रस्तुति दी जाएगी! वही बालिकाओं के गरबा की ट्रेनिंग देने वाली ममता खालोटिया द्वारा बताया गया की आगामी नवरात्रि महोत्सव में गरबे को लेकर नगर के रुद्राक्ष गार्डन में प्रतिदिन 1 माह से तीन शिफ्टो में तैयारी चल रहीं है बालिकाओं में गरबे को लेकर उत्साह और एक अलग ही उमंग है वही बताया गया की इस नवरात्रि में गरबे में तलवार रास, झांझ सहित अलग अलग प्रकार के गरबे की प्रस्तुति होना है मेरी सभी नगरवासियों से अपील है कि नवरात्रि में होने वाले इस भव्य गरबे में पहुंचकर बालिकाओं का उत्साह बढ़ाए|
