नई दिल्ली || UAE आज अपना 54वां स्थापना दिवस मना रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में स्थित UAE के दूतावास में स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने भारत और UAE के बीच बढ़ती साझेदारी को लोगों की साझा खुशहाली के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। पीयूष गोयल ने कहा कि विकसित भारत 2047 का देश का विज़न, UAE के ‘We the UAE 2031’ विज़न से काफ़ी मेल खाता है।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ते सहयोग का भी ज़िक्र किया और बताया कि IIT, IIM और IIFT जैसे भारत के प्रमुख संस्थान अब दुबई में स्थापित हो रहे हैं, जो भविष्य की साझेदारी का एक मज़बूत आधार बनेंगे।
फोटो स्त्रोत: पीयूष गोयल ‘
एक्स
’ अकाउंट
