उज्जैन / जयपुर || मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाला सर्वेश कुमावत को फर्जी रूप से खुद को IRS अधिकारी बताने और लोगो को ठगने के मामले में जयपुर के विधाधर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये कार्यवाही NCB नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सब इन्स्पेक्टर की शिकायत पर की गई , जानकारी के अनुसार सर्वेश के पास से फर्जी सील और दस्तावेज मिले है
आपको
बता दे की खुद को IRS अफसर बताकर लड़कियों को फंसाने वाले युवक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) व जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी सर्वेश कुमावत खुद को NCB का जोनल डायरेक्टर बताकर लड़कियों से चैट करता था। उसके मोबाइल में अश्लील चैट भी मिली हैं। वह उज्जैन महिदपुर के किसी गांव (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। शनिवार को भी वह जयपुर में एक लड़की से मिलने आया था। अजमेर रोड स्थित एक होटल में पहुंचते ही टीम ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसने 25 से ज्यादा लड़कियों को फंसा रखा है। सर्वेश सभी लड़कियों को मैसेज के जरिए खुद को IRS अफसर बताता था। इनमें ज्यादातार लड़कियां सरकारी कर्मचारी हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी जयपुर की भी 3 लड़कियों को फंसा रखा है। ज्यादातर लड़कियों को अलग-अलग समय पर जरूरत बताकर लाखों रुपए हड़प चुका है। पुलिस आरोपी के मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल खंगाल रही है।
सर्वेश के कई पद सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी
युवतियो को अपने जाल में फंसा कर उनसे रूपये ऐठने के लिए सर्वेश ने सोशल मीडिया पर कई फर्जी आईडी बना रखी थी और उस पर अपने पद के रूप में आयकर विभाग का सहायक आयुक्त लिख रखा है इसी के साथ फ़िल्मी सेटअप की तरह आयकर विभाग का आफिस बना कर फोटो खिचवा कर फेसबुक पर लगा रखा ताकि ID सर्च करने वालो को किसी प्रकार की शंका ना हो |
आरोपी ने 2020 बैच का आईआरएस अफसर बताया
एसीबी की महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कहा है कि उनके भाई व सहेली को सर्वेश द्वारा मैसेज भेजने का स्क्रीन शॉट मिला। इसमें लिखा था कि उसने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जयपुर ऑफिस में जोनल डायरेक्टर के पद पर तबादला हुआ है। आरोपी खुद को वर्ष 2020 बैच का आईआरएस अफसर बता रहा था। हकीकत यह है कि यहां जोनल डायरेक्टर के पद पर आईआरएस घनश्याम सोनी तैनात हैं। एसआई ने विभागीय अफसरों को सूचना दी।

2019 में युग निर्माण कोचिंग क्लास में था छात्र
सर्वेश उज्जैन में संचालित होने वाली युग निर्माण कोचिंग क्लास में पढाई कर रहा था और उसके द्वारा 2019 में MPPSC की प्राथमिक परीक्षा में चयन होने की बात कोचिंग संचालक को कही गई थी जिसके बाद कोचिंग संचालक द्वारा सर्वेश का सम्मान भी किया गया था चयन होने के बाद सर्वेश द्वारा कोचिंग पर कई बार छात्रों को स्पीच भी दी गई , कोचिंग संचालक भी सर्वेश को एक अधिकारी के रूप में देखने लगे और उसकी सफलता की कहानी अन्य छात्रों को बताते थे |
युग निर्माण कोचिंग में टॉपर बन पढाता अन्य छात्रों को
जयपुर में फर्जी IRS अधिकारी के रूप में पुलिस के हाथ लगने वाला आरोपी सर्वेश को उज्जैन की निजी कोचिंग में ब्रांड के रूप में अन्य छात्रों के सामने प्रस्तुत किया जाता था कोचिंग के ही छात्र ने सूत्र के रूप में हमे जानकारी देते हुए बताया की कोचिंग संचालक सर्वेश के बारे में बताते थे की उसका चयन मुंबई डाक विभाग में अकाउंट अधिकारी के रूप में हो गया है वहीउसके द्वारा MPPSC क्लियर कर ली गई है और जल्द मध्यप्रदेश में वह डिप्टी कलेक्टर बनने वाला है , सर्वेश टॉपर के रूप में यह अन्य छात्रों को पढाता था |
एक सर्वेश कई विभाग और अलग-अलग पद
जयपुर के विधाधर नगर पुलिस ने NCB की शिकायत पर जिस सर्वेश नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके बारे मिल रही जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति तो एक ही है लेकिन अलग अलग राज्यों में उसके पद और विभाग अलग अलग थे , महाराष्ट्र में वह डाक विभाग का अकाउंट अधिकारी था जैसा युग निर्माण कोचिग के छात्र ने नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दी , मध्यप्रदेश में वह डिप्टी कलेक्टर बनने वाला था राजस्थान में NCB अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सँभालने वाला था , और उसके फेसबुक अकाउंट के अनुसार उसका पद आयकर विभाग में अस्सिटेंट कमिश्नर लिखा |
सर्वेश के निशाने पर थी सरकारी महिला कर्मचारी अधिकारी
सर्वेश को गिरफ्तार किये जाने के बाद प्राथमिक तोर पर जो जानकारी पुलिस को लगी उससे साफ़ तोर पर ये पता चलता है की सर्वेश ने अपने निशाने पर सरकारी महिला कर्मचारी अधिकारी को रखा था | और विधाधर नगर पुलिस और एनसीबी ने जांच की तो ऐसी कई बाते सामने आई जिससे इस बात का पता चलता है की आरोपी महिलाओ को निशाना बनाता था है। आरोपी ने दिल्ली की भी एक लड़की को एक लेटर भेजा, जिसमें जयपुर एनसीबी कार्यालय की सील लगी थी और साइन किए हुए थे। उसके बाद एनसीबी सब इंस्पेक्टर ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दी।
अकाउंट ब्लॉक होने का झांसा देकर कर रहा था ठगी
लड़कियों से की गई चैट पढ़ी तो सामने आया कि आरोपी ने उनको बताया कि उसका अकाउंट बड़ा ट्रांजेक्शन होने से ब्लॉक हो गया। ऐसे में किसी काम के बहाने अर्जेंट जरूरत बताकर लाखों रुपए हड़प लिए। विद्याधर नगर के एवएचओ राकेश ख्यालिया ने कहा- एनसीबी सब इंस्पेक्टर की तरफ से मिली रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर डिटेन कर लिया। पूछताछ की जा रही है।
इनका कहना ....
आरोपी उज्जैन का ही रहने वाला है उसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है NCB का जोनल अधिकारी बता कर महिलाओ को फंसाने का काम करने वाला अभियुक्त अभी पुलिस गिरफ्त में है |
राकेश ख्यालिया थाना प्रभारी विधाधर नगर जयपुर उत्तर
हमारे यह पर वह वर्ष 2019-2020 के दोरान रहा और हमे नहीं पता था की वह फ्राड है उसने उस दोरान भी लोगो से रूपये उधार लिए उसके द्वारा हमे बताया गया था की उसका चयन हो गया इस लिए उसका स्वागत भी किया गया था और चयन छात्र के रूप में ही उसका स्पीच अन्य छात्रों के सामने हुआ |
राघवेन्द्र चौधरी संचालक युग निर्माण कोचिंग उज्जैन
