उज्जैन | मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है , कांग्रेस एक तरफ कर्नाटक की जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी अपनी जीत की आश लगाए बैठी है वही दूसरी और कांग्रेस का अंतर कलह ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है | हालही में उज्जैन की उत्तर विधानसभा से दावेदारी करने वालो में आपसी शिकवे शिकायत का दोर भी शुरू हो गया है , उज्जैन नगर निगम में कांग्रेस पार्षद रवि राय ने अपनी ही पार्टी की महिला पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के खिलाफ कमलनाथ को एक शिकायती पत्र लिखा , अब शिकायत पत्र वायरल होने का मामला सामने आने के बाद उज्जैन में कांग्रेस में भूचाल आ गया है। दरअसल कर्नाटक जीत को एमपी में दोहराने की बात करने वाली कांग्रेस में एक बार फिर फुट पड़ती नजर आ रही है। पत्र में महिला कांग्रेस के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने और अन्य क्षेत्रो के काम में दखल देने का जिक्र है।
एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के एक रहने का पाठ पढ़ाने के लिए पूर्व मुख्य दिग्विजय सिंह उज्जैन आए थे और सभी को एक रहने का पाठ भी पढ़कर गए थे , इस बात को अभी एक माह भी नहीं बिता था की बुधवार को एक पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस में फुट पड़ती नजर आ रही है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को महिला पार्षद माया त्रिवेदी के खिलाफ एक पत्र लिखा है जो की वायरल हो गया। पत्र में त्रिवेदी के खिलाफ कई शिकायतों का जिक्र है। जिसमें पार्षद माया राजेश त्रिवेदी को अपने वार्ड क्रमांक 22 में ही कार्य करने एवं अन्य कांग्रेस पार्षदो के वार्ड में हस्तक्षेप नहीं करने के संबंध में निर्देशित करने के लिए लिखा है। पत्र जे.पी.अग्रवाल महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली एवं प्रभारी मध्य प्रदेश, कुलदीप इंदौरा सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली , शोभा ओझा उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी जिला उज्जैन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित रवि भदौरिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष, को भी भेजा गया है।
आखिर क्यों रवि राय ने कमलनाथ को लिखा अपनी ही पार्टी की पार्षद के खिलाफ पत्र और क्या लिखा पत्र में –
उज्जैन नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद रवि राय ने लिखा की मध्य प्रदेश की महिलाओं के हितार्थ आपके द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत शहर उज्जैन में आवेदन भरवाने की कार्यवाही प्रगति पर हैं, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी वार्ड 22 की पार्षद है, परन्तु वार्ड क्रमांक 1 में उनके द्वारा फार्म भरवाने हेतु केम्प लगाना, उन्हें नजर अंदाज कर अन्य पार्षद दावेदारो को एकत्रित कर फार्म भरवाने का कार्य किया जा रहा हैं, और उज्जैन उत्तर के सभी वार्डो में केम्प लगाने की योजना बनाकर प्रचारित किया जा रहा था। इसकी शिकायत पाषदों ने मुझे और शहर अध्यक्ष को की शहर अध्यक्ष ने सभी को निर्देशित किया हैं कि पी.सी.सी. के निर्देशानुसार घर-घर जाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भराये जायेंगें और ब्लॉक, मण्डलम्, सेक्टर के पदाधिकारियों को उक्तानुसार कार्य करना हैं, और जो व्यक्ति केम्प लगायेगा और प्रदेश के निर्देशों की अवेहलना करेगा उस पर अनुशासनत्मक कार्यवाही की जायेंगी।


