मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चुनावी साल में महिलाओ के वोट बैंक को अपनी और खीचने के लिए ठीक चुनाव के छ महीने पहले लाड़ली बहन योजना के नाम से एक लुभावना वादा किया है जिसके तहत हर महिला के खाते में 1 हजार रुपए आएंगे | योजना सिर्फ महिलाओ के लिए होने के चलते अब प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओ ने भी मामा से सवाल करना शुरू कर दिया है की योजना के तहत भांजो को भी एक हजार रुपए दिए जाए
सोशल मीडिया पर एक विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे प्रदेश के दौरे के दोरान हेलीपेड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक युवक ने सवाल कर लिया युवक ने मजाकिया अंदाज में कहा मामा जी अपने भांजो को भी एक हजार दे दो , मुख्यमंत्री ने ये बात सुन ली और युवक को जवाब दिया पहलेबहनों को तो कर देने दो
