Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

सत्ता और राज्य सुख का त्याग किया था राष्ट्रधर्म के लिए महाराणा प्रताप ने चैतन्य वीर के आशीर्वाद से चैतन्य हुआ महाराणा प्रताप चौराह के नाम से जानि जाएगी चौपाटी प्रतिमा स्थल का हुआ भूमिपूजन

रिपोर्ट:- सचित बाहेती

बदनवार। बदनावर मंगलवार सुबह 11:00 बजे बदनावर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा महाराणा प्रताप जयंती पर चैतन्यवीर हनुमान मंदिर परिसर में श्री महाराणा प्रताप का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही चौराहे पर स्थित रोटरी पर महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लाडले कैबिनेट मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव राज्यमंत्री श्री राजेश अग्रवाल समाज के वरिष्ठ ठाकुर गिरीश प्रताप सिंह समाज अध्यक्ष अंतर सिंह पवार जनपद अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव विधायक प्रतिनिधि ओपी बन्ना राठौर सा समाजसेवी कोक सिंह पवार वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरलाल पाटीदार राजेंद्र सिंह पवार फंदा बापू वार्ड पार्षद जितेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा मंचासीन रहे।
महाराणा यूं ही नहीं कहलाए वह सर्वधर्म के लिए उन्होंने अपना सत्ता सुख व परिवार का भी त्याग कर दिया था धर्म की रक्षा के लिए ना कि उन्होंने और उनके परिजनों ने भी कष्ट झेले तभी उनके शौर्य का गुणगान पूरा राष्ट्र करता है।उनके शौर्य का प्रताप चौपाटी पर चारों ओर फैले और आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य का अनुसरण कर सके इसलिए रोटरी पर 10 फुट की महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना 3माह के अंदर होना है और अब यह चौपाटी महाराणा चौपाटी के नाम से जानि जाएगी इस हेतु परिषद कार्य योजना बनाएं उक्त बातें अपने संबोधन में श्री दत्तीगांव ने कहीं साथ ही संबोधन में श्री राजेश अग्रवाल ने भी महाराणा के शौर्य की अनुसरण करने की बात कही|
महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते वह सर्व समाज के होते हैं और उन्होंने अपने सारा जीवन राष्ट्र धर्म के लिए त्याग कर दिया
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने महाराणा के जीवन पर प्रकाश डाला संबोधन के पश्चात समस्त अतिथियों ने प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया श्री दत्तीगांव ने गेंति से खोदकर श्रीगणेश किया कार्यक्रम का संचालन युवा राजपूत संगठन के संरक्षक कुंवर भूपेंद्र सिंह जादौन ने किया कार्यक्रम का संयोजन युवा राजपूत संघटन अध्यक्ष कुंवर पोप सिंह राठौर पप्पी बना ने कीया आभार संघटन कोषाध्यक्ष डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर ने माना
कार्यक्रम में सभी सनातन धर्म प्रेमी जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक लाखन सिंह जितेंद्र सिंह सिसोदिया मदन सिंह देवड़ा भाजपा नेता धर्मेंद्र शर्मा लक्ष्मण सिंह पवार राजेंद्र सराफ प्रेमचंद्र परमार दिलीप सिंह चौहान विनय पाटीदार राकेश सिंह चौहान प्रवीण चावला प्रदीप पवार प्रीतेश सिंह पवार नारायण सिंह देवड़ा गजेंद्र सिंह डोडिया भईजी बालोदा जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह पिपलीपाड़ा विजय सिंह पवार भानु प्रताप सिंह पवार पवन वैष्णव विवेक शोत्रीय जितेंद्र सिंह देवड़ा महिपाल सिंह पंचकवासा आजेंद्र सिंह झाला लाखन सिंह बड़ा कठोडिया सुरेंद्र सिंह कनवासा महिपाल सिंह चावड़ा विजय गोयल राजू डाक्टर राम जी सीरवी पपू सीरवी आदि बड़ी संख्या मे गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी प्रीतेश सिंह पवार ने दी

Related posts

एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर किया ट्विट कहा टूड़ो अभिव्यक्ति की आजादी कुचल रहे

jansamvadexpress

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस:धर्मसभा में कहा था- कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लहराओ; SP बोले- बयान भड़काऊ

jansamvadexpress

आज रात 08 बजे देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन : सीजफायर के 51 घंटे के बाद देश को संबोधित करेंगे मोदी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token