उज्जैन | अवैध कालोनी के मामले में थाना चिमनगंज थाना पुलिस द्वारा दर्ज किये गए एक प्रकरण में वीडी क्लाथ मार्किट के एक व्यापारी को आरोपी बनाया गया था , उक्त मामले में आरोपी बनाए गए व्यापरी अश्विन कासलीवाल पिता महेंद्र कासलीवाल ने अपनी सफाई पेश की है उन्होंने चर्चा में बताया है की थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के दो दिन बाद धारा 41 पर थाने से जमानत पर छोड़ दिया था |
मामला कुछ इस तरह था थाना चिमनगंज पर शिकायतकर्ता पराग ने व्यापारी अश्विन कासलीवाल पर कालोनी में प्लाट खरीदने के नाम पर रूपये दिए थे लेकिन पराग को कालोनी के विवादित होने के चलते प्लाट नहीं दिया गया और ना ही रूपये लोताए गए | मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसमे अश्विन कासलीवाल को धारा 420 सहित अन्य धारा में आरोपी बनाया गया |
बाद में पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के नियम अनुसार सात साल से कम की सजा वाली धारा होने के चलते नियम अनुसार धारा 41 में अश्विन कासलीवाल को मुचलके पर जमानत दे दी थी |
उक्त मामले में अश्विन कासलीवाल ने बताया की कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर कुछ पत्रकारों द्वारा उन्हें फरार बताया जा रहा है जबकि में नियम अनुसार जमानत लेने के बाद परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर हूँ | कासलीवाल ने बताया की उक्त मामले से उनका कोई लेना देना भी नही है , शिकायतकर्ता को बतोर ब्रोकर प्लाट दिलवाए थे कालोनी जिस जमीन पर थी वह किसान रास्ते का हल निकाल नही पाया था इस लिए किसान से कालोनाइजर का सोदा केंसिल हो गया था चुकी मेरे द्वारा प्लाट दिलवाए गए थे तो में शिकायतकर्ता को उनकी राशी लोटाने को तेयार था उक्त बात थाना चिमनगंज के प्रभारी और जाँच अधिकारी के दो बार बुलाने पर भी में उन्हें बोल चुका था लेकिन सम्बंधित व्यक्ति मुझसे 5 गुना राशी की मांग कर रहा था |
मेरे द्वारा भी उनके खिलाफ समय समय पर पुलिस अधीक्षक को ब्लेकमेल करने की शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक मेरी शिकायत को जाँच में भी नही लिया |
बाद में कुछ पत्रकारों द्वारा दबाव बानाया गया खबर ना छापने के एवज में पैसो की मांग की गई लेकिन मेरे मना करने के बाद उनके द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर खबरे लिखी जा रही मुझे पर्सनल भेजी जा रही |
मै समाज का प्रतिष्ठित व्यक्ति हूँ समाज का पदाधिकारी होने के साथ साथ हालही में मुझे लायंस कल्ब ने भी जिम्मेदारी दी है |
जो लोग मुझे परेशान कर रहे है पैसो की मांग कर रहे है उनके सबूत मेरे पास सुरक्षित है वक्त आने पर पुलिस के समक्ष पेस करूँगा | कुछ कथित पत्रकार मुझे ब्लेकमेल कर रहे ,लाखो रूपये की मांग कर रहे ना देने पर झूठे प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही छबी खराब की जा रही उनके खिलाफ मेरे द्वारा क़ानूनी कदम उठाया जा चुका है मानहानि का दो करोड़ का नोटिस भी दिया है सोमवार तक केस भी लगा दूंगा ,मेरे वकील तेयारी कर चुके है |वही मुझ पर प्रकरण दर्ज करवाने वाले पराग के खिलाफ भी में कोर्ट गया हूँ सिविल प्रकरण विचारधीन है |
