उज्जैन || सोमवार को मध्यप्रदेश में थोक बंद तबादले किये गए , इसमें उज्जैन में नगर निगम में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा को कमिश्नर पदस्थ किया है। राज्य शासन ने सोमवार को 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। दअसल राज्य शासन ने सोमवार रात को थोकबंद ट्रांसफर किए हैं। जिसमें कई डिप्टी कलेक्टर सहित एडीएम भी इधर से उधर हुए हैं। उज्जैन नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक को इंदौर में उप परिवहन आयुक्त बनाया है। जबकि 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर पदस्थ किया है। वहीं नगर निगम से कृतिका भीमावद को सयुंक्त कलेक्टर बनाया है।
