Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासराष्ट्रीय

वन विभाग की टीम के सामने ग्रामीणों की लापरवाही , खूंखार जंगली जानवर तेंदुए के साथ ग्रामीणों ने ली सेल्फी, वीडियो वायरल

देवास (मनोज शुक्ला) |  मध्यप्रदेश के देवास जिले में खूंखार जंगली जानवर (Wild animal) तेंदुए (leopard) के साथ सेल्फी (selfie) लेने का मामला सामने आया है। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viedo viral) हो गया है। वायरल वीडियो को लोग कमेंट्स के साथ लाइक भी कर रहे हैं। सूचनी मिलने पर वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची।

अगर आपके सामने अचानक से  तेंदुआ आ जाए तो आप आपके होश उड़ जाना स्वाभाविक है परंतु देवास जिले के अनुविभाग टोंकखुर्द के ग्राम इकलेरा के जंगलों में लोग एक बड़े से तेंदुए  के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है दरअसल इकलेरा के समीप जंगल में एक तेंदुए को भ्रमण करते लोगों ने देखा पहले तो कुछ लोग डर गए परंतु तेंदुए की सुस्त हालत व लोगों के पास आकर शांति से रहना लोगों को समझ आ गया|
कि यह तेंदुआ बीमार है इसके बाद देखते ही देखते यहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में से कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थोड़ी देर बाद तेंदुआ भी छांव में जाकर लेट गया इसके आसपास लोग बेझिझक बैठ गए मानो किसी पालतू कुत्ते या बिल्ली के पास बैठे हो हाल ही के कुछ महीनो पहले सोनकच्छ क्षेत्र के कई गावों में तेंदुए को देखा गया था वही ग्राम नानाधारा खेड़ी में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था अब कह नही सकते की यह तेंदुआ वही है या दूसरा परंतु जिस तरह से लोग इस तेंदुए के साथ सहज दिख रहे है ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती थी  लेकिन तेंदुए की सुस्त हालत का फायदा उठाने वाले ग्रामीणों ने आपनी जान जोखिम में डालने का काम किया इसे किसी लापरवाही से ज्यादा नहीं आँका जा सकता
अब लोगो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि तेंदुए का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह शांत है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।

Related posts

MANBA फाइनेंस का IPO ओपन हुआ : पहले दिन 24 गुना पैक , आज बुकिंग का दूसरा दिन

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश का ये है चमत्कारी शालीवाहन मंदिर यह आने वाले भक्तों की हर मनोकामना होती हैं पूर्ण

jansamvadexpress

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से पूर्व विधायक के नेतृत्व में भौरासा नगर के विकास के लिए मिले संजय महाराज

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token