Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागनीमचमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयशाजापुर

वर्दी असली थी पहनने वाला फर्जी निकला : खाकी वर्दी पहन कर झाडा रोब और लगा दिया कई लोगो को चुना

उज्जैन || मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक फर्जी पुलिस कर्मी हाथ लगा है उक्त युवक देवास का रहने वाला जिसे राघवी थाना पुलिस ने जगोटी गांव से गिरफ्तार किया है | विशाल उर्फ़ लखन नामक युवक के द्वारा शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से पहले तो नकली पुलिस आईकार्ड बनवाया गया जिसके बाद पुलिस की असली वर्दी का जुगाड़ किया गया |

और उसके बाद पुलिस मित्र की इन्साफ के साथ फोटो खिचवाए और खुद को पुलिस कर्मी दर्शाते हुए 14 लोगो के साथ करीब 34 लाख रूपये की ठगी कर दी उक्त मामले में राघवी थाना पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार किया है |

करीब डेढ़ साल तक विशाल के द्वारा खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए लोगो को अलग अलग झांसे देते हुए उनसे रूपये ठगे गए , पुलिस के अनुसार करीब 14 लोगो से जो रूपये लिए गए उनका उपयोग विशाल द्वारा एक लोन पूरा करने सहित अपने रोज के उपयोग में किया गया |

आसपास के जिले में भी दर्ज मामले 

आरोपी के खिलाफ उज्जैन, शाजापुर और नीमच के थानों में धोखाधड़ी की 14 शिकायतें दर्ज हुई थीं। विशाल इन सभी पीड़ितों से प्लाट-मकान दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका था। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में राइफल के साथ अपना फोटो डाल रखा था। उसी का रोब दिखाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था।जानकारी के अनुसार विशाल शर्मा ने किसी से ट्रांसफर तो किसी को प्लाट दिलाने के नाम पर रुपए ठगे थे।

सिंहस्थ में किया था अस्थाई  होमगार्ड में काम 

विशाल ने 2016 के सिंहस्थ में होम गार्ड में अस्थाई तौर पर 4 माह काम किया था। इस दोरान खाकी वर्दी पहनने का अवसर मिला था और पुलिस की तरह तौर-तरीके सीखे और कुछ अफसरों से पहचान कर ली। जिसके बाद विशाल के बदन से जैसे वर्दी हटी ही नहीं और वह बन बैठा फर्जी पुलिस कर्मी

 

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना राघवी पर फरियादी निवासी नागझीरी व निवासी ढाँचा भवन उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि विशाल पिता अजय निवासी ग्राम जगोटी थाना राघवी द्वारा स्वयं को पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारी बताकर फर्जी तरीके से प्राधिकरण की कॉलोनी शिवागी परिसर में प्लॉट दिलवाने के नाम पर कुल 13,55,000 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया। रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध थाना राघवी पर अप. क्र. 192/2024 धारा 420, 419, 406 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विशाल

पुलिस द्वारा की गई कार्यावाही

रिपोर्ट पर से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया व साथ ही आरोपी के अलग- अलग ठिकानों पर दबिश दी गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी विशाल उर्फ लखन पिता अजय उम्र 28 साल निवासी ग्राम जगोटी हाल मुकाम न्यू देवास कालोनी डी. मार्ट के पास महाकाल बिल्डिंग जिला देवास को रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 6 के बाहर नीलगंगा रोड़ उज्जैन से नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अब तक 14 लोगों से अलग- अलग जगहों से लाखों की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी विशाल की तलाशी लेते कब्जे से उसका आधार कार्ड, एस.बी.आई. का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, कर्नाटक बैंक एटीएम कार्ड, वीवो कम्पनी का एक मोबाईल तथा म.प्र. पुलिस की वर्दी में फोटो युक्त म.प्र. पुलिस का मोनो वाला आई.डी. कार्ड, एवं नगदी 25000 रुपये जप्त

तरीका-ए- वारदात

आरोपी विशाल उर्फ लखन ने जालसाजी और धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए बड़े ही सुनियोजित तरीके अपनाए। उसने जिला शाजापुर से पुलिस विभाग का आरक्षक पद का फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बनवाया और इसे अपनी असली पहचान की तरह इस्तेमाल किया। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को एक सच्चा पुलिसकर्मी दिखाता था, जिससे आम जनता उस पर भरोसा कर लेती थी। इसके अलावा, वह इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था, जिससे वह खुद को प्रभावशाली और भरोसेमंद अधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर सकता था। विशाल ने अपनी योजनाओं को और मजबूत बनाने के लिए प्राधिकरण की कॉलोनी, शिवांगी परिसर, उज्जैन का इस्तेमाल किया। उसने वहां यह झूठ फैलाया कि उसकी प्राधिकरण के सी.ई.ओ. से अच्छी पकड़ है। इसी झूठे दावे के आधार पर वह लोगों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर प्लॉट दिलाने का झांसा देता था। इस तरह के आकर्षक प्रस्ताव से उसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया। पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए उसने अपने पुलिसकर्मी होने का झूठा रुतबा भी इस्तेमाल किया। यह धोखाधड़ी की एक चौंकाने वाली प्रक्रिया थी, जिसमें आरोपी ने न केवल नकली दस्तावेजों और वर्दी का उपयोग किया, बल्कि सोशल मीडिया और झूठे दावों का सहारा लेकर लोगों को ठगा। उसका यह जालसाजी का तरीका उसे धोखाधड़ी करने में आसानी से सफल बना देता था।

जप्त की गई वर्दी , आई कार्ड और अन्य सामग्री

फरियादियो से  ठगी की राशि का विवरण

विशाल ने प्लॉट और दुकान दिलाने का झांसा देकर निम्नलिखित व्यक्तियों से कुल 34,17,000/-रूपये की ठगी की – फरियादी निलेश चौहान से प्लाट व दुकान दिलवाने के नाम पर 1005000 रुपये फरियादी भूपेश से 300000 रुपये, फरियादी शुभम गुप्ता से 370000 रुपये प्लॉट के नाम पर फरियादी कृष्णकांत शर्मा से 288000 रुपये दूकान के नाम पर फरियादी कमल प्रजापत से 144000 रुपये प्लॉट के नाम पर फरियादी लाखनसिहं चौधरी से 100000 रुपये, फरियादी लक्ष्मण शर्मा से 60000 रुपये, अशोक, फरियादी जाग्रति से 120000 रुपये, फरियादी पाठक जी 20000 रुपये, फरियादी विक्रम पटेल से 200000 रुपये, फरियादी लेखराज गोपलानी से 60000 रुपये, फरियादी विकास पटेल से 300000 रुपये, फरियादी अमित पोरवाल से 300000 रुपये, फरियादी जबरियाजी से 150000 रुपये

 

इनका कहना ......

आरोपी विशाल उर्फ़ लखन जो देवास का रहने वाला इसने शाजापुर से कार्ड बनवाया और वर्दी अरेंज कर डेढ़ साल में 14 लोगो के साथ ठगी की है वर्दी का रोब दिखा कर उनसे 34 लाख रूपये एकत्रित किये है , जिसका उपयोग इसने अपने रोजमर्रा के काम और एक लोंन चुकाने में किया है , आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |

प्रदीप शर्मा , पुलिस अधीक्षक उज्जैन

Related posts

Tesla: टेस्ला ने लौंच की पहली इलेक्ट्रिक कार : एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगी 622 km

jansamvadexpress

आज आ सकता है आंधी तूफान और बारिश : मौसम विभाग ने इन राज्यों को किया अलर्ट

jansamvadexpress

नही रहे सतीश कौशिक , फिल्म डायरेक्टर अभिनेता सतीश कोशिक का दिल का दौरा पढने से निधन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token