Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार : 40 सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिला सुराग

  • उज्जैन वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन झपटने के मामले में उज्जैन पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।
  • इंदौर के दो बदमाश गिरफतार किया।
  • 7 तोला वजन की दो चेन बरामद।
  • 40 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हाथ लगे आरोपी।

उज्जैन पुलिस ने हाल ही में शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया है, 11 सितंबर को चेन्नई निवासी वृद्ध महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई थी।

महिला की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।आरोपियों ने महिला के गले से 6 तोला वजनी चेन झपटी थी । घटना के बाद महाकाल थाना पुलिस सायबर सेल टीम के साथ मिल कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

 

आरोपियों का सुराग मिलते के साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया, पुलिस के हाथ लगे आरोपी ने महाकाल थाना क्षेत्र में चेन्नई की महिला के साथ हुई वारदात के साथ ही नागझिरी थाना क्षेत्र में 02 अक्टूबर को की गई चेन स्नेचिंग की घटना को भी स्वीकार किया।आरोपियों के पास से दो सोने की चेन वजन 07 तोला जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए जप्त की है।

40 सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिला 42 अपराधो का आरोपी

चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद महाकाल थाना ,सायबर सेल और नागझिरी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी,इसके लिए पुलिस ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 40 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद आरोपी का सुराग लग सका,पुलिस के हाथ जो दो बदमाश हाथ लगे है दोनो ही शातिर प्रवृत्ति के है इसमें से एक पर तो उज्जैन और इंदौर के थानों में 42 मुकदमे दर्ज है।

घटना को अंजाम देने का तरीका

शातिर आदतन आरोपियों द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रो में स्थित सुनसान रास्ते / कालोनी में बुजुर्ग व् महिलाओ को निशाना बनाते थे | आरोपी मोका पाकर झपट्टा मार के चेन स्क्नेचिंग कर ले जाते थे | और मॉल बेचकर अपने शोक पुरे करते थे | आरोपियों द्वारा उज्जैन शहर की दो घटनाओ को स्वीकार किया है

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी महाकाल नरेन्द्र सिंह , थाना प्रभारी नागझिरी कमल निगवाल , उपनिरीक्षक प्रतिक यादव , उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह , उप निरीक्षक गमर मंडलोई , सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पंवार , प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह यादव ,भूपेन्द्र सिंह कैलाश देवड़ा, प्रकाश अलावा ,कुलदीप भारद्वाज , सोमेन्द्र डूबे , रुपेश बिडवान, राजपाल चंदेल प्रेम समरवाल, अनीस मंसूरी , आरक्षक गुलशन चौहान , राहुल पांचाल , अनिल पंचोली , रोषित मिश्रा , मनीष यादव सैनिक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही |

Related posts

आज मध्यप्रदेश के भोपाल में पीएम मोदी की सभा

jansamvadexpress

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी : तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित:जाँच जारी

jansamvadexpress

आज से सावन माह की शुरुवात पहले ही दिन महाकाल में दिखा भीड़ का असर

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token