Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

श्री माधव क्लब के सचिव बने कलवाडिय़ा

उज्जैन। श्री माधव क्लब के चुनाव संपन्न हो गए है  इसमें सचिव पद पर शैलेष बंटू कलवाडिय़ा ने जीत हासिल  की। उन्हें 416 वोट मिले। दूसरे प्रत्याशी संतोष अग्रवाल को 164 वोट प्राप्त हुए।

कलवाडिय़ा लगातार दूसरी बार क्लब के सचिव निर्वाचित हुए है उन्होंने जीत के बाद  कहा कि मेरे दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर सदस्यों ने मुझे फिर से मौका दिया है। मैं सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और क्लब हित में कार्य करूंगा।

परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को समर्थकों ने पुष्पमाला पहनाई और जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की गई। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही सचिव पद के लिए शैलेष बंटू कलवाडिय़ा व संतोष अग्रवाल सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने सदस्यों के साथ में मीटिंग की और संपर्क भी किया था। कलवाडिय़ा दूसरी बार सचिव बने हैं। सचिव पद का कार्यकाल दो साल का रहता है।

श्री माधव क्लब की स्थापना 1998 में रियासतकाल के दौरान माधवराव सिंधिया सीनियर द्वारा अंग्रेज और रियासत के अधिकारियों को मनोरंजन और खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। क्लब के बॉयलाज के अनुसार पदेन संभागायुक्त क्लब के अध्यक्ष होते है। सदस्य केवल सचिव को चुनते है। इसके बाद शेष पदाधिकारी और कार्यकारिणी का गठन किया जाता है।

Related posts

शिमला, जम्मू, धर्मशाला-देहरादून से भी ठंडे MP के शहर

jansamvadexpress

महाकाल को गंतिका तो गुरु सांदीपनी आश्रम में भगवन कृष्ण को गर्मी से राहत के लिए लगा पंखा

jansamvadexpress

न्यू लायंस क्लब द्वारा नवरात्रि में होगा भव्य गरबे का आयोजन: 1 माह से चल रहीं है गरबा महोत्सव की तैयारी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token