Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला : लीलावती अस्पताल में चल रहा उपचार

मुंबई || बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला  (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.  अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की जा रही है. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.

सेफ अली खान के घर कैसे घुसा चोर आखिर क्या हुआ

  1. अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई
  2. DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा
  3. DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए
  4. चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है
  5. सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया
  6. उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है
  7. सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
  8. सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई
  9. मुंबई पुलिस सैफ अली खान के घर पर मौजूद है और सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है

सैफ पर हमला मामले में सवाल?

  1. सैफ के घर में हमलावर घुसा कैसे
  2. हमले के समय सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे
  3. बिना किसी की नजर में आए हमलावर 11वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा

Related posts

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, बोले- ‘ये सेलिब्रेशन का समय नहीं’

jansamvadexpress

फामर्र रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान सम्मान निधि से वंचित होंगे

jansamvadexpress

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया की करारी हार : भाजपा का परचम लहराया

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token