अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 13.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सुबह से ही बूथ पर वोटर्स की लाइन लगी है।
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घर में पूजा की। उन्होंने आरोप लगाया कि SDM कार्यकर्ताओं को धमका रहे। इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अफसरों को भी दी। उनके बेटे अजीत प्रसाद यहां से सपा प्रत्याशी है। मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान से है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के दोरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने पोलिंग बूथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”
