इंदौर | मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मिय अब और तेज हो गई है , प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख को भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दल और निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिए है |
02 नवम्बर नाम वापसी की तारीख है , कांग्रेस भाजपा अपने बागियों को मनाने के हर संभव प्रयास कर रही है , 02 तारीख के बाद ही स्पष्ट तस्वीर नजर आएगी , की कितने कांग्रेस के बागी मैदान में बचे और कितने भाजपा के |
प्रदेश की सबसे कस्मकस वाली सीट इंदौर 01 मानी जा रही है यह कांग्रेस ने संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया जो वर्तमान में यह से विधायक है जबकि भाजपा ने यह अपने राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतार दिया है | ऐसे में पुरे प्रदेश की नजर इस सीट पर बनी हुई है |
संजय शुक्ला और महेश परमार के हम नाम प्रत्याशी मैदान में
इंदौर 01 में कांग्रेस ने संजय शुक्ला को मैदान में उतारा है जबकि इसी नाम से एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने भी फार्म जमा किया है , जिसे लेकर संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गी पर निशाना साधा है उनका कहना है की भाजपा के प्रत्याशी को हार का डर सता रहा है जिसके चलते वह शाम दाम दंड अपना रहे है , हमनाम का प्रत्याशी उतार कर मतदाता को गफलत में रखना चाहते है| इसी तरह उज्जैन की तराना विधानसभा से भी कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के सामने महेश परमार नाम के एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है |
आपको बता दे ये दोनों वह प्रत्याशी है जो नगरीय निकाय में कांग्रेस के लिए महापोर प्रत्याशी बने थे | जिन्होंने नगरीय निकाय के चुनाव को रोमांचक बना दिया था | संजय शुक्ला की हार का अंतराल जरुर बड़ा था लेकिन महेश परमार महापोर चुनाव महज 600 वोट से हारे थे |
