इंदौर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 11 बजे इंदौर पहुंचे। पीएम मोदी ट्रांजिट वीजिट पर इंदौर आए हैं। यहां से वह विशेश विमान से झाबुआ जाएंगे। मोदी इंदौर संभाग के झाबुआ के गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे। झाबुआ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी आज झाबुआ में रेलवे एवं नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रतलाम रेलवे के 27.15 करोड़ रूपये से होने वाले पुर्नविकास के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ा फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। इससे शहर के दोनों हिस्से का एकीकरण होगा।
25.18 करोड लागत से मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। मोदी 604 करोड़ रूपये की लागत वाली इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ मोदी 236.82 करोड़ की लागत से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर और 51 किलोमीटर लंबी बरखेड़ा बुधनी इटारसी लाइन 2137 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगें। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर संभाग के निमाड़ अंचल को विश्वविद्यालय की सौगात भी देंगे यह विश्वविद्यालय टंट्या मामा के नाम से जाना जाएगा।
