इंदौर/उज्जैन | लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मध्यप्रदेश के बची हुई पांच सीटो पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है | भाजपा ने बची पांच सीटो में इंदौर और उज्जैन में एक बार फिर वर्तमान सांसदों को ही एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाने में विश्वास दिखाया है , उज्जैन से भाजपा के सांसद अनिल फिरोजिया के नाम का एलान हो चूका है जबकि इंदौर में भी शंकर लालवानी को पुन प्रत्याशी बनाया गया है |
बीजेपी की दूसरी लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी गई। कई दिनों से उज्जैन को लेकर चल रही चर्चाओ पर विराम लग गया पार्टी ने एक बार फिर सांसद अनिल फिरोजिया को मौका दिया है। फिरोजिया अपने टिकट को लेकर कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। अब उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है |
अनिल फिरोजिया इससे पहले उज्जैन जिले की तराना विधानसभा से विधायक रहे और वर्तमान में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद है। बीकॉम तक शिक्षा हासिल करने वाले फिरोजिया को राजनीति विरासत में मिली, उनके पिता स्वर्गीय भूरेलाल फिरोजिया जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। और कई बार विधायक भी रहे | अनिल फिरोजिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बजरंग दल भाजयुमो भाजपा के नगर और जिला इकाई से लेकर प्रदेश संगठन में उन्होंने अपनी जगह बनाई। स्वयंसेवक की भूमिका में संघ से प्रेरणा लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। अनिल फिरोजिया ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया था।
