Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यव्यवसाय

कही आप मिलावट वाली मिर्च तो नही खा रहे , उज्जैन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी लाल मिर्च बनाने के कारखाने पर दबिश दी और सेम्पल लिए

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन मिलावट का कारोबार जोरो से चल रहा है , जिसकी शिकायत समय समय पर खाद्य विभाग की टीम को मिलती रही है और कार्रवाही भी होती रही है इसी प्रकार का एक मामला  लाल मिर्च पावडर में मिलावट को लेकर मिला , दरअसल  एक कारखाने में रविवार को सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण किया तो यहां से लाल रंग के खाली पैकेट मिले है। अंदेशा है कि मिर्ची पावडर में ऐसा रंग जो खाद्य पदार्थ में नही है उस लाल रंग का उपयोग किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने मिर्ची पावडर के सैम्पल लेने के साथ ही कारखाना संचालित करने का लायसेंस मांगा तो नही मिला। विभाग के अधिकारियों ने कारखाना सील किया है।

रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पंचक्रोशी मार्ग पिंगलेश्वर पर चल रहे मिर्च कारखाने में जांच की। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लाल रंग के खाली पैकेट भी मिले है। यह रंग खाद्य पदार्थ में उपयोग नही किया जाता है। वहीं खड़ी लाल मिर्च और पीसी हुई लाल मिर्च मिली है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पिंगलेश्वर मार्ग में लाल मिर्च तैयार करने की जानकारी मिली थी। यहां टीम पहुंची तो यहां कारखाने में मोहित आहूजा मिले। वहीं यहां पर कलर की खाली थैलियां मिली है। यह रंग खाने योग्य नही है। टीम के सदस्यों ने मैजिक बॉक्स में कन्फर्म टेस्ट किया तो उसमें मिर्च पावडर में कलर मिले होने की पुष्टि हो रही है।

Related posts

सीएम राईज स्कुल के शिक्षक पर छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप:शिक्षक और छात्रा की बातचीत का आडियो हुआ वायरल 

jansamvadexpress

इंजिनियर के परिवार को कोर्ट के माध्यम से मिला दो करोड़ का बीमा ,दो साल पहले इंजिनियर की हुई थी हादसे में मौत

jansamvadexpress

एक प्रेमी से शादी दुसरे से चक्कर : वीडियो में कैद हो गई चालु दुल्हन की करतूत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token