भोपाल/ उज्जैन | संसद के शीतकालीन सत्र के दोरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक मार्च निकालेगी। भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील समेत कई नेता इसमें शामिल होंगे।
सम्मान मार्च दोपहर 12 बजे से राजधानी के लिली टॉकीज चौराहे से जिंसी चौराहा तक निकाला जाएगा। अन्य जिलों में लोकल नेता इसका नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ, शाह के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करेंगे। वे कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
उज्जैन में शहर कांग्रेस द्वारा टॉवर चोक पर प्रदर्शन
उज्जैन में शहर कांग्रेस के द्वारा टॉवर चोक पर अम्बेडकर प्रतिमा से पैदल मार्च निकाला जाएगा प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शहर के कांग्रेस कार्यकर्त्ता इस मार्च में शामिल होंगे
