भोपाल || सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का भारत है. भारत में नवाचार हो रहे हैं. मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार-व्यवसाय को रोकने वाले कानून बदले गए. हमने भी मध्यप्रदेश के उन 42 कानूनों को रद्द कर दिया जो व्यापार में अड़चनें पैदा करते थे. उद्योगों को शुरू करने के लिए मदद की जरूरत होती है. हम पानी-बिजली को लेकर सब्सिडी दे रहे हैं.आज का आयोजन बताता है कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय चल रहा है. देश ऐसे ही नहीं बदलता है. देश के बदलने के लिए मन के संकल्पों की जरूरत होती है. इन संकल्पों में नवीनता भी होती है, विविधता भी होती है. यह मंच न केवल विक्रेताओं का है, बल्कि खरीदारों का भी है. यह अपने आप में नया प्रयोग और नया संकल्प है. जब देश 1947 में आजाद हुआ तब भारत की अर्थव्यवस्था 15वें नंबर पर थी. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी. आज भारत ने करवट बदली है. आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था है.’ यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 जुलाई को कही.
सीएम डॉ. यादव नई दिल्ली में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 को संबोधित कर रहे थे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कई बिजनेसमैन को अवॉर्ड भी प्रदान किए. उन्होंने कई उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल चर्चा और वन-टू-वन संवाद किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उद्योगपतियों की हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है. हम रोजगार परक उद्योग में काम करने वाली महिला के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्कर देने को तैयार हैं.

