उज्जैन| सावन और भादो माह में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर सवारी मार्ग के सोंदार्यकरण के लिए अभी से तैयारिया शुरू हो गई , मार्ग को स्थाई रूप से सुन्दर बनाने के उद्देश्य से आज नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीइओ के साथ महापोर और पार्षद दल ने सवारी मार्ग का निरीक्षण किया , महाकाल मंदिर के बाहर से पैदल निरिक्षण पर पर अधिकारियो का दल निकला और मार्ग पर कहा कहा क्या सुधार करने की जरूरत है उन स्थानों का जायजा भी किया |
