Jan Samvad Express
Breaking News
https://www.youtube.com/watch?v=k6dggby9D0E&t=4s
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

नजर हटी दुर्घटना घटी , कुली की सही समय पर यात्री पर गई नजर और बच गई जान ,नही तो आ गई थी मौत

उज्जैन |रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले युवक ने चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की जान बचाई है। घटना 6 अप्रैल की है। दो हफ्ते बाद वीडियो सामने आने के बाद वीडियो देखकर हर कोई कुली की तारीफ कर रहा है। घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। कुली आगर नाका निवासी आरिफ मंसूरी है। इस दिन वह स्टेशन पर रोज की तरह ड्यूटी कर रहा था। आरिफ ने बताया कि मुंबई से आई गाड़ी संख्या 12961 ने इंदौर के लिए चलना शुरू ही किया था, इतने में दोनों हाथ में चाय लेकर एक यात्री गाड़ी के थर्ड एसी कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा। उसे हमने चाय फेंक कर गाड़ी को पकड़ने के लिए बोला, लेकिन इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। दौड़ते हुए उस यात्री को पकड़कर बाहर की और खींच दिया। घटना के समय वहां मौजूद कुली राजेश रायकवार सहित तीन आरपीएफ के जवान भी आए और उन्होंने यात्री को संभाला। आरिफ ने बताया कि यात्री मुंबई से इंदौर जा रहा था। घटना के बाद तुरंत चेन पुलिंग कर गाड़ी को रुकवाया गया। यात्री को थोड़ा पानी पिलाकर देखा तो सिर्फ उसके कपड़े फट गए थे, बाकी यात्री की हालत सामान्य थी। उसे तुरंत एसी थर्ड कोच में बैठाकर रवाना कर दिया गया। इस कारण उसका नाम पता भी नहीं पूछ पाए। घटना 6 अप्रैल की है और घटना में बहादुरी से कुली ने यात्री की जान बचाने का पता चलते ही कुछ लोगो ने घटना का वीडियो निकाला और उसे मंगलवार को वायरल कर दिया।

Related posts

यूक्रेन पीस समिट में जुटे 90 देशों के प्रतिनिधि:मेलोनी ने कहा- यूक्रेन को उसकी जमीन से बेदखल करना चाहता रूस

jansamvadexpress

महाकाल की चोखट पर बच्चो ने किया शिव तांडव नृत्य

jansamvadexpress

बटवाडिया डेम का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token