उज्जैन | भाजपा नेता और पूर्व सरपंच राम निवास कुमावत की शनिवार को हत्या कर दी गई , उसके साथ ही उसकी पत्नी की को भी गोली मार दी गई , घटना उज्जैन के नरवर थाना अंतर्गत आने वाले पिपलोदा गांव की है , यह राम निवास अपनी पत्नी के साथ रहता था उसके बच्चे देवास में रहते है | देर रात अज्ञात बदमाशो ने घर में घुस कर दोनों को गोली मार दी |
घटना की जानकारी लगने पर उज्जैन से पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर थाना नरवर प्रभारी मोके पर पहुचे पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है , संभवत घर में लूट की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया |
