उम्र कभी किसी शोक की मोहताज नहीं होती , उपर वाले ने जिन्दगी दी है तो उसे खुल कर इन्जाय करो , सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडिओ सामने आया है जिसमे एक उम्र दराज शख्स अपने जीवन को अपने अंदाज में जी रहा है , और खुल कर मस्ती भरा जोश भरा अपना एक डांस सोशल मीडिया पर डाल दिया है जिसे अब लोग खूब पसंद कर रहे है |
अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के गाने पर ‘चचा’ ने किया ऐसा डांस, देख लोग बोले- आग ही लगा दी
Viral Dance: वायरल हो रहे इस वीडियो में कुर्ता पजामा पहने ‘चचा’ अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के गाने ‘कयामत-कयामत’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

Old Man Viral Dance: हॉबी और टैलेंट का उम्र से कोई वास्ता नहीं होता है. इस बात का अंदाजा आप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देते नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस जबरदस्त वीडियो में बुजुर्ग शख्स की एनर्जी और मूव्स को देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधें नहीं थक रहे हैं. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.
View this post on Instagram
चचा की एनर्जी और मस्ती हो रही वायरल
इस वायरल वीडियो को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि बुजुर्ग शख्स ने अपने जबरदस्त डांस से नौजवानों को भी फेल कर दिया. शायद यही वजह है कि, इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है. उम्र के इस पड़ाव में भी ‘चचा’ का ये अतरंगी अंदाज लोगों के दिल के दिल को छू गया है. वीडियो में कुर्ता पजामा पहने यह बुजुर्ग शख्स अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘दीवाने’ के गाने ‘कयामत-कयामत’ पर गजब का डांस करते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं.
