उज्जैन | लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने मंगलवार शाम बिजली कंपनी के सहायक यंत्री (एई) मणिशंकर मणि को 12 हजार की घूस लेते ट्रेप किया। होटल संचालिका ने कमर्शियल मीटर के लिए ठेकेदार के माध्यम से आवेदन किया था। नौ किलो वाट के कमर्शियल मीटर पर यूं तो 35800 रुपए लगते हैं लेकिन सहायक यंत्री इसके लिए घूस अलग से मांग रहे थे।
रिश्वत की रकम के लिए ठेकेदार को इंदौर गेट मार्ग स्थित चाय की दुकान पर ये कहते हुए बुलाया था िक यहीं चाय भी पी लेंगे व रुपए भी ले लूंगा। आनंदगंज की झिरी पर निजी होटल में कमर्शियल मीटर के लिए तृप्ति गुप्ता द्वारा ठेकेदार राधेश्याम सिसौदिया निवासी ग्यारसीनगर के माध्यम से आवेदन किया गया था। 25 नवंबर को आवेदन के बाद से नई सड़क जोन के सहायक यंत्री मणि ने घूस के लिए पहले परेशान किया व कहा कि 12 से 15 किलोवॉट की खपत लग रही है, इस हिसाब से ही मीटर उतरेगा। बाद में कहा कि आप चाहो तो 9 किलोवॉट का कनेक्शन ले लो, कोई दिक्कत नहीं आएगी, इसके एवज में मेरी अतिरिक्त फीस 12 हजार रुपए लगेगी, तभी व्यवसायिक कनेक्शन मिल पाएगा।
ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी से की थी, जिसके बाद उसे रंगे हुए नोट देकर टीम भी इंदौरगेट चाय की दुकान पर पहुंच गई। यहां घूस लेते ही लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक व डीएसपी सुनील तालान समेत टीम ने उसे दबोच लिया। सहायक यंत्री ने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे क्यों पकड़ रहे हो, मैं बिजली कंपनी का अफसर हूं, डीएसपी बोले- आप रंगे हुए नोट के साथ ट्रेप हो चुके हैं। यहां से टीम सहायक यंत्री को देवासगेट थाने ले गई व गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई। सहायक यंत्री मणिशंकर मणि।
